
कानपुर । घाटमपुर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव के पास तालाब में युवती का धड़ मिलने से हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों को असहनीय दुर्गंध आने पर तालाब की जांच की गई। तो उन्हें युवती का धड़ तालाब में उतराता हुआ दिखा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने धड़ को तालाब से बाहर निकलवाया युवती के हाथ पैर और सिर गायब था। इसलिए उसकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
एडीसीपी महेश कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की देर शाम रंजीतपुर गांव में रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने तालाब में एक युवती का शव उतराता हुआ देखा। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की पहचान कर पाना काफी मुश्किल है क्योंकि शव पूरी तरह से सड़ चुका है।
पुलिस के अनुसार युवती की उम्र लगभग 20 साल के आसपास है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपित द्वारा पहले तो युवती की बेरहमी से हत्या की गई होगी। फिर सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसका सिर और हाथ पैर काट दिए गए होंगे। फिलहाल मृतका की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही थाने में गुमशुदा हुई युवतियों का डाटा एकत्रित कर मामले की जांच की जा रही है। इस संदर्भ में थाना घाटमपुर पर बीएनस 103 के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।