प्रेमिका ने मारा थप्पड़ तो कर दी हत्या, रात भर शव के बगल में सोता रहा प्रेमी

Gaziabad : गाजियाबाद में शनिवार रात एक होटल में मृत पाई गई प्रेमिका आरती (35) के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह आरती के साथ पटेलनगर स्थित होटल में गया था, जहां दोनों ने शराब पी।

इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई और मारपीट शुरू हो गई। आरती ने उसके चेहरे पर थप्पड़ मारा और नोंच लिया, तो उसने उसकी पसलियों में कोहनी और मुक्के मारे, जिससे उसकी मौत हो गई।

एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रवीण कुमार सेवानगर, नंदग्राम का रहने वाला है और वह एक सफाई कर्मी है। पूछताछ में उसने बताया कि आरती की शादी सेवानगऱ नंदग्राम में उसके ही मोहल्ले में रहने वाले रोहित से हुई थी। तीन साल पहले उसकी आरती से दोस्ती हुई थी, और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया था। करीब दो साल पहले रोहित का निधन हो गया था। इसके बाद वह अक्सर आरती से मिलता था।

होटल में शराब पीने और झगड़े का विवरण

आरोपी ने बताया कि 10 जनवरी की रात वह आरती के साथ होटल न्यू रॉयल किंग में रुका था। दोनों ने वहीं शराब पी। इसी बीच कहासुनी हो गई, और आरती ने उसे थप्पड़ मार दिया। उसने भी कोहनी और मुक्के मारे, तो आरती ने उसका चेहरा नोंच लिया। उस वक्त उसने फिर उसकी पसलियों पर मुक्के और कोहनियों से कई वार किए। यह घटना शनिवार रात लगभग 12 बजे के आसपास हुई। बाद में उसने उसे हिलाकर देखा, तो वह नहीं उठी। इस कारण उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद, आरोपी प्रवीण रातभर आरती के शव के पास ही सोया रहा। जब रविवार सुबह उसकी आंख खुली, तो वह होटल छोड़ने लगा। उस समय वह घबराया हुआ था। होटल वालों ने उससे कारण पूछा तो वह घबरा गया। इसके बाद होटल कर्मचारियों ने उसे रोक लिया और गेट बंद कर दिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने झूठ बोला कि उसकी महिला मित्र को कुछ हो गया है और वह उठ नहीं रही है। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने सारी सच्चाई बयां कर दी।

यह भी पढ़े : KGMU में लव जिहाद : आरोपी डॉक्टर ने हॉस्पिटल की 15 लड़कियों को फंसाया था, कैंपस में ही संदिग्धों से मिलता था

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें