
राजस्थान। बाड़मेर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पाकिस्तान का एक युवक पुलिस से बचने के लिए इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुस आया। युवक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में युवक ने अपनी प्रेम कहानी का जिक्र किया है। उसने बताया कि उसकी प्रेमिका के परिवार वालों ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है, और पुलिस से बचने के प्रयास में वह भारतीय सीमा में घुस आया।
बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सेड़वा में 26 नवंबर को एक पाकिस्तानी युवक घुस आया। गांव वालों ने संदिग्ध युवक की जानकारी बीएसएफ को दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ ने युवक को तुरंत पकड़ लिया। इसके बाद, पाकिस्तानी युवक को बाड़मेर पुलिस को सौंप दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त जांच टीम ने जब युवक से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम हिंदाल बताया। उसने कहा कि वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मीठी जिले का रहने वाला है।
गांव वालों ने दी थी बीएसएफ को जानकारी
युवक का पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला से लव अफेयर था। इस बात का पता उसके परिवार को चल गया, जिसके बाद उन्होंने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। युवक का कहना है कि, गिरफ्तारी से बचने के लिए वह भारतीय सीमा में घुस आया था। वह करीब 300 मीटर अंदर आकर एक खेत में बने गायों के बाड़े में छिप गया था। इस दौरान, खेत पर आए गांव वालों ने युवक को देख लिया और संदिग्ध पाए जाने पर बीएसएफ को इसकी जानकारी दी।
‘नहीं मिली कोई संदिग्ध चीज’
इसके बाद से ही युवक से पूछताछ जारी है। बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि युवक के पास किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। न ही उसकी कोई राष्ट्रविरोधी गतिविधि सामने आई है। इस मामले में, पुलिस ने युवक को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए बीएसएफ को पत्र लिखा है। लव अफेयर के कारण बॉर्डर पार करने का यह कोई पहला मामला नहीं है।
इससे पहले, 4 नवंबर 2020 को बाड़मेर जिले के कुम्हारों का टीबा में रहने वाले युवक गेमराराम का अपने गांव की एक लड़की से प्रेम था। जब यह बात लड़की के परिवार वालों को पता चली, तो उन्होंने उससे दूरी बना ली। इसी डर के कारण, गेमराराम रात में घर से भाग कर बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। उसे पाक रेंजर्स ने पकड़कर जेल में डाल दिया था। करीब 28 महीने पाकिस्तान की जेल में रहने के बाद, साल 2023 में वाघा बॉर्डर के रास्ते उसकी भारत में वापसी हुई थी।














