बरेली : चुनावी मौसम में यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें एक बार फिर लड़कियो नें आसमान चूम लिया। लड़को को पछाड़ते हुए अव्वल रहकर परीक्षा में छात्राओं नें बाजी मारी। जिसमें नवाबगंज की रश्मि गंगवार ने 97.50 फीसदी अंक पाकर प्रदेश में छठा स्थान पाया है।सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा रिया गंगवार ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर बरेली में छठा स्थान पाया है। इसी स्कूल की प्रतिमा गंगवार ने 96 फीसदी अंक हासिल किए है। स्नेहा दीक्षित ने 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
इससे पहले यूपी बोर्ड परीक्षा का दोपहर में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा परिणाम को देखने को लेकर उत्सुक नजर आए।वही नवाबगंज की छात्रा रश्मि गंगवार ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। जिसके बाद घर परिवार में ख़ुशी का माहौल नज़र आया।रश्मि नें 600 में से 585 नंबर हासिल किए हैं। वही इंटर की छात्रा रिया गंगवार ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर बरेली में छठा स्थान पाया वही सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रतिमा गंगवार ने 96 फीसदी अंक हासिल किए है। स्नेहा दीक्षित ने 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा श्रुति सिंह ने हाईस्कूल में 93.33 फीसदी अंकर पाकर बरेली की टॉप टेन लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है। वहीं जयनारायण इंटर कॉलेज के छात्र विवेक कुमार गंगवार ने इंटर में 95.80 फीसदी अंक पाकर स्कूल में टॅाप किया है। जयनारायण के संजय कुमार ने हाईस्कूल में 92.33 फीसदी अंक पाकर स्कूल में टॉप स्थान प्राप्त किया है। वही छात्राओं के परिश्रम के बाद आए परिणामों से सभी छात्र छात्राएं खुश नजर आए।