KGMU में हॉस्टल की छत से कूदी छात्रा, नौकरी से थी असंतुष्ट

लखनऊ : किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (KGMU) में मंगलवार को एमडी मेडिसिन प्रथम वर्ष की रेजीडेंट छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल की छत से छलांग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा को मेडिकल कालेज में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया हैं। प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है कि नौकरी से असंतुष्ट होकर छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी कूल्हे की दोनों हड्डियां टूट गई हैं।

मीडिया प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि रेजीडेंट डाक्टर ने केजीएमयू के गर्ल्स रेजिडेंट हॉस्टल के कमरा नंबर 206 की छत से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। उनका इलाज केजीएमयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एमडी मेडिसिन प्रथम वर्ष की रेजीडेंट छात्रा कानपुर की रहने वाली है। यह घटना मंगलवार सुबह हुई। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा को तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसका सीटी स्कैन, खून की जांच आदि की गई है। छात्रा गंभीर अवस्था में क्रिटिकल केयर फैसिलिटी में ट्रामा सेंटर के सीसीएम विभाग में भर्ती है।

छात्रा के कानपुर में रहने वाले माता पिता को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें