युवती ने ठुकराया प्रेम प्रस्ताव तो युवक ने धारदार हथियार से किया हमला, फिर खुद खा लिया जहर

दक्षिण 24 परगना। जिले में बासंती थाना अंतर्गत अमझाड़ा मोड़ इलाके में शुक्रवार सुबह एक सिविक वॉलेंटियर ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपित ने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बासंती थाने में तैनात सिविक वॉलंटियर विश्वजीत खां ने गांव की सुस्मिता मंडल नामक एक युवती को शादी का प्रस्ताव दिया था। लेकिन सुस्मिता ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसी बात से नाराज़ होकर आरोपित ने धारदार हथियार से सुस्मिता पर हमला कर दिया।

हमले के बाद आरोपित विश्वजीत ने भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में कैनिंग महकमा अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत बिगड़ने पर दोनों को कोलकाता के चित्तरंजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विश्वजीत लंबे समय से सुस्मिता पर नज़र रखे हुए था, लेकिन युवती ने उसके प्रस्ताव को कभी स्वीकार नहीं किया। परिजनों के अनुसार, सुस्मिता बेंगलुरु से नर्सिंग की पढ़ाई कर लौट रही थी, तभी रास्ते में आरोपित ने उस पर हमला कर दिया।

सुस्मिता को बचाने का दौरान उसका भाई भी घायल हो गया। उसे भी गंभीर चोटें आईं और उसे भी चित्तरंजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

घटना से इलाके में तनाव फैल गया है। बसंती थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Kishtwar Cloudburst : धराली के बाद किश्तवारा में आसमानी तबाही! 52 लोगों की मौत, 120 लोग घायल, 200 से ज्यादा लापता; पीड़िता बोली- ‘मैं कार में फंसी थी, मां बिजली के खंबे..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल