यूपी से युवती का अपहरण कर हरियाणा में किया दुष्कर्म, 2 अभियुक्तों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

जींद, हरियाणा । यूपी से युवती का अपहरण कर दो युवकों द्वारा जींद क्षेत्र में दुष्कर्म करने पर महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर दो आरोपितों के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने जीरो एफआईआर यूपी पुलिस को भेज दी है।

जिला सीतापुर यूपी के तहत आने वाले क्षेत्र की की एक युवती ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव कुरलान करनाल निवासी संदीप तथा अजय ने गत 23 फरवरी को उसका यूपी में अपहरण कर लिया। रात रास्ते में आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपित उसे बत्तख चौक जींद में अपने रिश्तेदार के घर ले गए। जहां पर आरोपितों ने उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया।

वह किसी तरह आरोपितों की चंगुल से भाग निकलने में कामयाब हो गई और महिला थाना पहुंच कर घटना के बारे में अवगत करवाया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर संदीप तथा अजय के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत जीरो एफआई आर दर्ज कर सीतापुर यूपी पुलिस को भेज दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन