
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव मुरादाबाद दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठक के साथ-साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। मंत्री ने पूर्ववर्ती सपा सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल उठाए और योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। मुरादाबाद के सर्किट हाउस में खेल और युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक हालिया बयान का करारा जवाब दिया।गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बदहाल थी। उन्होंने दावा किया कि उस समय स्कूलों की हालत खराब थी और पढ़ाई का स्तर लगभग नगण्य था। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत प्रदेश भर के स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं दी हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।इसके साथ ही मंत्री ने आगामी कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं पर भी बात की।
उन्होंने कहा कि यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट पर है। मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने यह भी बताया कि राज्य सरकार युवा कल्याण के तहत खेल सुविधाओं को लगातार बढ़ावा दे रही है, जिससे ग्रामीण व शहरी युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिल रहे हैं।