2 घंटे में नाबालिग बच्ची को घुघली पुलिस ने किया बरामद

भास्कर ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के थाना घुघली क्षेत्र में ग्राम चैनपुर निवासी रामप्रवेश गुप्ता की 3 वर्षीय बच्ची पारो गुप्ता के गायब होने की सूचना पर घुघली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को सिर्फ 2 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया।

जानकारी के मुताबिक बीते 17 जनवरी 2025 को जब शाम 4 बजे नाबालिग बच्ची  तिवारी चौक स्थित चाउमिन के ठेले के पास से गायब होने की खबर चाइल्ड हेल्पलाइन और 112 मुख्यालय के माध्यम से पुलिस को मिली। वही पुलिस अधीक्षक  सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपहृत व्यक्तियों की शीघ्र बरामदगी अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष कुवर गौरव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले को गंभीरता से लिया। सभी राज्यमार्गों और लिंक मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

स्थानीय नागरिकों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई कार्रवाई के फलस्वरूप, बच्ची को शाम लगभग 5:30 बजे सकुशल बरामद कर लिया गया। वही इस सराहनीय कार्य में थाना घुघली पुलिस टीम के एसओ कुवर गौरव सिंह, चौकी प्रभारी रमेश चन्द्र वरुण, महिला उपनिरीक्षक रुचि, और हेड कांस्टेबल लालू पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें