Ghazipur : गंगा स्नान के दौरान युवक की मौत, भाई को बचाने में गई जान

Saidpur, Ghazipur : नगर के बूढ़ेनाथ महादेव गंगा घाट पर शुक्रवार सुबह गंगा में नहाते समय एक युवक डूब गया। अपने चचेरे भाई को बचाने के दौरान युवक पानी में डूबा। काफी प्रयासों के बाद मछुआरों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

बताया जाता है कि विशुनपुर मथुरा गांव निवासी अमरीश पाठक 21 अपने चचेरे भाई शिवांशु पाठक और पड़ोसी अंशुमान के साथ शुक्रवार को गंगा घाट पर नहाने आया था। घर पर मृत गाय का अंतिम संस्कार करने के बाद दोनों भाई गंगा स्नान के लिए गए थे। नहाते समय शिवांशु नदी के गहरे पानी में डूबने लगा। उसे डूबता देख अमरीश ने तुरंत पानी में छलांग लगा दी।

नाविकों ने शिवांशु को बचा लिया, लेकिन इस दौरान अमरीश खुद गहरे पानी में डूब गया। नाविकों ने काफी प्रयासों के बाद उसे बाहर निकाला। आनन-फानन में अमरीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

कोतवाली प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक अपने चचेरे भाई को बचाने के प्रयास में डूब गया। शव को कब्जे में ले लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें