
रेवतीपुर, गाजीपुर। हसनपुरा गांव के पंचायत भवन से लाखों रुपये के सामान की हेराफेरी मामले में दोषी पाए गए पंचायत सचिव आर.एन. पाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को ग्राम प्रधान ऋषिकेश राय के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
धरने की सूचना मिलते ही ब्लॉक कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बर्खास्तगी की मांग पर अड़े रहे।
करीब दो घंटे चले विरोध के बाद, बीडीओ जमालुद्दीन खां ने मोबाइल पर उच्च अधिकारियों से बात कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
धरने में शामिल छात्र नेता अनूप राय ने पंचायत सचिव पर घोटाले को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह आंदोलन किसी कीमत पर रुकेगा नहीं। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुजीत राय ने प्रशासनिक अधिकारियों पर प्रधान को डराने-धमकाने का आरोप लगाया और कहा कि जनता की आवाज को दबाने की हर कोशिश नाकाम होगी।
प्रधान ऋषिकेश राय ने बताया कि उन्हें आंदोलन समाप्त करने का दबाव डाला जा रहा है, लेकिन वह जनहित में किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि आश्वासन के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, तो गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
धरने में अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष जवाहिर राम, फुन्नू, भरत यादव, शिवकुमार, बब्बन राम, जितेंद्र राम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।










