
- नियंत्रित ट्रेलर झोपड़ी को रौदते हुए निकल गया
- बिहार बार्डर पर चालक ट्रेलर खड़ाकर फरार हो गया
- मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाइवे कर दिया जाम
सेवराई गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के कामाख्या धाम के पास डोम बस्ती में शुक्रवार की अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के लोगों को कुचल दिया है। इस भीषण हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को भदौरा अस्पताल भेजवाया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार कामाख्या धाम के पास डोम समुदाय का परिवार झोपड़ी डालकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहा था। रोज की तरह शुक्रवार की रात में भी लालजी डोम का परिवार खाना खाकर झोपड़ी में सो रहा था,। देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर झोपड़ी को रौदता हुआ निकल गया। इस हादसे में लालजी डोम की बेटी कबूतरी (5), बेटा ज्वाला (2) तथा बेटी सपना (7) की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी संतरा देवी और एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गयी। दुर्घटना के बाद चालक बिहार बार्डर पर ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। घायलों को सीएचसी भदौरा में भरती कराया है। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने गरीब परिवार को मुआवजा की मांग को लेकर हाइवे जाम कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी होते ही कोतवाली प्रभारी अशेषनाथ सिंह और एसडीएम लोकेश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये।
अधिकारीयों ने पीड़ित परिवार को आवास दिलाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।और जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद आवागमन चालू हुआ। सीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि रात में दुर्घटना के बाद जो लोग लाए गए थे उनमें से तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी।