
दुल्लहपुर, गाजीपुर : दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद देवरीबारी गांव में घर के एक कमरे में एक युवक और युवती लहूलुहान हालत में पड़े मिले। दोनों के गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। परिजन आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां युवती ने दम तोड़ दिया। जबकि युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। युवक और युवती रिश्ते में चाचा-भतीजी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद देवरीबारी गांव निवासी दुर्गविजय चौहान की पुत्री मधु 24 और रिश्ते में उसका चाचा, मऊ के दोहरीघाट क्षेत्र के हरौली निवासी सुनील चौहान 25, कमरे में लहूलुहान अवस्था में पड़े पाए गए। दोनों का गला धारदार हथियार से कटा हुआ था। परिजन तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मधु को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सुनील को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही दुल्लहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर साक्ष्य जुटाने में लग गई। बताया जा रहा है कि युवक युवती के पिता की मौसी का लड़का है। दोनों के बीच चाचा-भतीजी का रिश्ता है।
इस मामले में मृतका की दादी लीलावती देवी ने बताया कि सुनील बचपन से ही उनके पास रहता था। पिता की मृत्यु के बाद उसे घर में रखकर पढ़ाया-लिखाया गया और वह बीटीसी की पढ़ाई कर रहा था। घटना के समय सुबह परिवार के सदस्य खेतों में और बच्चे स्कूल गए थे, तभी यह घटना घटित हो गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। मधु के पिता ने पुलिस से कहा है कि मामले में कोई बाहरी दखल न हो। पुलिस को सुसाइड नोट मिलने की भी जानकारी सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा