
जंगीपुर, गाजीपुर। जंगीपुर व बिरनो पुलिस संयुक्त टीम क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बदमाश मौके का लाभ उठाकर भाग निकला। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। उनके कब्जे से दो तमंचा, दो कारतूस का खोखा व दो कारतूस के साथ लूट की चांदी बरामद किया है।
बताया जाता है कि आठ जुलाई को देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने जंगीपुर में एक सराफा को तमंचा से आतंकित कर चांदी लूट कर फरार हो गये थे।घटना की जानकारी होते ही पुलिस बदमाशों की तलाश करने लगी। जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ नौ जुलाई को मदारपुर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे कि सामने से बाइक पर तीन युवक बिना हेलमेट मोहम्मदपुर की तरफ से आ रहे थे।
पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश पुलिस टीम पर बाइक चढ़ने का प्रयास करते हुए बघोल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम बदमाशों का पीछा करने लगी और आरटी सेट कंट्रोल रूम को सूचना दिया कि बदमाश भाग रहे है।सूचना मिलते ही बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी करने लगे। बघोल पुलिया पर अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर तमंचा से दो फायर किया।
पुलिस टीम अपने को बचाते हुए गोली चलायी। गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी जबकि एक अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम दुल्लहपुर थाना के छपरी गांव निवासी राजा चौहान तथा मऊ के रानीपुर थाना के चैनपुर निवासी शिवम् चौहान उर्फ़ परमहंस बताया।
सीओ सदर शेखर सेंगर ने बताया कि पकड़े गये दोनों बदमाशों के ऊपर विभिन्न थानों में इक्कीस मुकदमें दर्ज है।पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।










