गाजीपुर : दो चचेरी बहनों ने गंगा में लगाई छलांग, पुलिस ने एक को बचा लिया, दूसरी की मौत

सैदपुर, गाजीपुर। कोतवाली सैदपुर नगर क्षेत्र के रामकरन सेतु पर शुक्रवार को घर से स्कूल जाने के लिए बता कर निकली बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली दो चचेरी बहनों ने पुल से गंगा में छलांग लगा दी। वहां मौजूद नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए डूब रही युवतियों को बचाने के लिए नाव लेकर पहुंच गये।

जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडेय भी पुलिस कर्मियों के साथ पुलस पर पहुंच गये। उन्होने नाविकों के साथ युवतियों को बचाने में जुट गये। काफी मशक्कत के बाद नाविकों ने एक बहन को जिंदा बचा लिया। जबकि दुसरे बहन की मौत हो चुकी थी। चौकी प्रभारी मनोज कुमार पांडेय तत्काल घायल युवती को उपचार के लिए गोद में उठाकर बाहर लेकर आये और गाड़ी से भेजवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती करवाया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को भेजवा दिया।

जानकारी होने पर परिजन भी वहां पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि चंदौली जिले के बलुआ थाना के मोलनापुर निवासी रमेश यादव की पुत्री सोनी(18) और सुरेश की पुत्री चंचला (19) दोनों जटाशंकर महाविद्यालय मारूफपुर में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। घटना के दिन दोनों घर से स्कूल जाने की बात कह कर निकली थी। दोनों बहने अचानक सैदपुर नगर के गंगा सेतु पर पहुंची और अपने बैग को पुल के किनारे रखकर गंगा में छलांग लगा लिया। पुल से गुजर रहे राहगिरों और गंगा में मछली मार रहे मल्लाहो ने यह देखकर शोर मचाना शुरू किया। मल्लाह नाव लेकर दोनों को बचाने के लिए प्रयास करने लगे। उन्होंने सुरेश की पुत्री चंचला को बेहोशी की हालत में जिंदा बाहर निकाल लिया। मल्लाहों ने रमेश की पुत्री सोनी जब तक पानी से बाहर निकाली गई तब वह वह दम तोड़ चुकी थी।

मौके पर पहुंचे सैदपुर चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय ने उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले आने व्यवस्था की। सोनी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सैदपुर कोतवाल भी पुलिस बल के साथ गंगा घाट पर पहुंच गये। पुलिस ने बैग से मिले सामान एवं आधार कार्ड व मोबाइल से उनके घर वालों को सूचना दी गयी। कोतवाल योगेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों के कूदने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों से तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें