
Ghazipur : मुख्तार अंसारी के करीबी और आईएस-191 गैंग के सक्रिय सदस्य, बहादुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष रेयाज अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने रेयाज अंसारी की छह जगहों पर जमीन को कुर्क किया और इसकी मुनादी कराई।
पुलिस के अनुसार, रेयाज ने यह संपत्ति अपने खास सहयोगी और फरार परवेज जमाल की पत्नी व उसके पिता के नाम पर खरीदी थी। इसकी वर्तमान बाजारू कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 12 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद ने आईएस-191 गैंग के सक्रिय सदस्य रेयाज अंसारी की अवैध संपत्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट को एसपी डॉ. ईरज राजा ने मंजूरी देने के बाद गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को भेजा गया।
जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को रेयाज की बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया गया। संपत्तियों पर कार्रवाई का बोर्ड लगाया गया और मुनादी कराई गई। चेतावनी दी गई कि किसी भी व्यक्ति द्वारा इसे न खरीदा जाए।
कुर्क की गई संपत्तियाँ रेयाज ने अपने सहयोगी और फरार परवेज जमाल की पत्नी यासमीन जमाल तथा उनके पिता ऐनुलहक के नाम से खरीदी थीं। इस दौरान सीओ कासिमाबाद शुभम वर्मा, इंस्पेक्टर कासिमाबाद नंद कुमार तिवारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कुर्क की गई संपत्तियाँ इस प्रकार हैं
मौजा सिउरा, परगना जहूराबाद, तहसील कासिमाबाद – गाटा संख्या 602, रकबा 0.057 हेक्टेअर, यासमीन जमाल के नाम, अनुमानित कीमत लगभग 3.90 करोड़ रुपये।
मौजा अब्दुलपुर, परगना जहूराबाद, तहसील कासिमाबाद – अराजी नंबर 233, रकबा 0.033 हेक्टेअर, तीन गाटा में कुल 488.95 वर्ग मीटर, यासमीन जमाल के नाम, अनुमानित कीमत लगभग 11.66 करोड़ रुपये।
मौजा अब्दुलपुर, परगना जहूराबाद, तहसील कासिमाबाद – अराजी नंबर 193/4, क्षेत्रफल 0.126 हेक्टेअर में से 0.0127 हेक्टेअर (127 वर्गमीटर), यासमीन जमाल के नाम, अनुमानित कीमत लगभग 3.15 करोड़ रुपये।
मौजा अब्दुलपुर, परगना जहूराबाद, तहसील कासिमाबाद – आ.न. 215, क्षेत्रफल 0.072 हेक्टेअर में से 0.0127 हेक्टेअर (127 वर्गमीटर), यासमीन जमाल के नाम, अनुमानित कीमत लगभग 1.90 करोड़ रुपये।
मौजा सरायलखन्सी, परगना व तहसील सदर, मऊनाथ भंजन, मऊ – आ.न. 1035, रकबा 0.056 कड़ी (226.8 वर्गमीटर), ऐनुलहक के नाम, अनुमानित कीमत लगभग 1.64 करोड़ रुपये।
मौजा जहागिराबाद, परगना व तहसील सदर, मऊ – आ.न. 38, रकबा 0.056 कड़ी (226.8 वर्गमीटर), यासमीन जमाल के नाम, अनुमानित कीमत लगभग 1.64 करोड़ रुपये।
कुल मिलाकर लगभग 24 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को कुर्क किया गया है।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए












