
Ghazipur : शहर कोतवाली के शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर पोस्ताघाट पर गंगा नहाते समय तीन किशोर डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
रजागंज चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर मोटरबोट से तलाश शुरू कर दी। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, बहादुरगंज के वार्ड नंबर 6 निवासी महेन्द्र जायसवाल 75 का निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार करने के लिए लोग शमशान घाट पर आए थे। दाह संस्कार के बाद लोग बगल के पोस्ताघाट पर गंगा स्नान करने गए।
गंगा स्नान करते समय वार्ड दो निवासी आदित्य जायसवाल 17, मंडोल मदेशिया 17 तथा वार्ड 6 निवासी कुंदन मौर्या 16 डूबने लगे। तीनों को डूबता देख वहां स्नान कर रहे लोग चिल्लाने लगे। जब तक लोग बचाने का प्रयास करते, तीनों गहरे पानी में डूब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रजागंज चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मोटरबोट से किशोरों की तलाश शुरू की।
सूचना पाकर सीओ और कोतवाली प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ पोस्ताघाट पर पहुंचे। पुलिस गोताखोरों की मदद से किशोरों की तलाश कर रही है।










