
दिलदारनगर, गाजीपुर । पुलिस ने बुधवार को रक्साहां गांव के बाहर कांशीराम आवास खंडहर से चोरी की नौ बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा करते हुए सीओ जमानियां अनिल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे।
चेंकिग के दौरान खेसारी उर्फ शहबाज अहमद निवासी ग्राम पियजुआ थाना नगसर हाल्ट के पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई। पुलिस के पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके दो साथी दीपक कुमार निवासी पियजुआ व उत्तम यादव निवासी नगसर नेवाजू राय रक्साहां गांव के बाहर कांशी राम आवास के खंडहर में मौजूद है। उनके पास और भी चोरी की बाइक रखी हुई है।
पुलिस उसे लेकर कांशी राम आवास पहुँची। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर दीपक कुमार व उत्तम यादव को धर दबोचा। आवास की तलाशी लेने पर दो कमरो से आठ चोरी की बाइक बरामद हुई।
सीओ ने बताया कि पकड़े गये शातिर चोर सभी बाइकों को बिहार ले जाकर बेचने का काम करते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में ताजपुर कुर्रा चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह चंदेल,उप निरीक्षक राजितराम यादव,मुख्य आरक्षी सुजीत सिंह, रवि राय शामिल रहे।
यह भी पढ़े : मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- ‘नेशनल हेराल्ड परेशान करने के लिए, इस्तीफा दें पीएम मोदी’













