
गाजीपुर : करीमुद्दीनपुर पुलिस ने बुधवार को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिग सहित सात लोगों को पहराजपुर गांव के बगीचे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के दस मोबाइल, दो हजार रुपये नकद, एक चेन, एक जोड़ी पायल तथा दो लॉकेट बरामद किए हैं।
मालूम हो कि 19 जुलाई को उतरांव गांव में अज्ञात चोरों ने दिलीप वर्मा के घर में घुसकर ज्वैलरी, नगदी, मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस मामले में थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस चोरों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही थी। गुरुवार को उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र कौशिक, उपनिरीक्षक रामानन्द यादव तथा उपनिरीक्षक रामचन्द्र को मुखबिर से सूचना मिली कि पहराजपुर गांव के बगीचे में कुछ चोर चोरी का सामान लेकर बंटवारा कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही चोर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर दो नाबालिग सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उनके कब्जे से नकदी सहित चोरी का सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम लठ्टूडीह गांव निवासी संतोष चौहान, संगीता देवी, प्रमिला देवी, अमरजीत तथा किशन डोम बताया।
इस संबंध में थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरों के साथ चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों पर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल