
गाजीपुर : शहर कोतवाली पुलिस ने पहली अगस्त को मां, पिता और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले बेटे को चौकिया तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
मालूम हो कि 27 जुलाई को घरेलू विवाद के चलते अभय यादव ने अपने पिता शिवराम यादव, माता जमुनी देवी और बहन कुसुम देवी को दौड़ाकर कुल्हाड़ी से बेरहमी से मार डाला था।
इस मामले में पुलिस ने अमरनाथ यादव की तहरीर पर अभय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी।
अभय यादव की गिरफ्तारी के लिए एसपी डॉ. ईरज राजा ने तीन टीमों का गठन किया था। पहली अगस्त को कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय और स्वाट टीम प्रभारी रोहित मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्यारोपी अभय यादव उर्फ भुट्टन यादव चौकिया तिराहा के पास खड़ा है और भागने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपित भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
पूछताछ में अभय ने बताया कि उसकी बहन कुसुम यादव की पहली शादी ग्राम जैतपुरा में दहेज देकर की गई थी, लेकिन वह टूट गई। फिर उसकी दोबारा शादी हाथीखाना में की गई, वहां भी उसने संबंध खराब कर लिए।
इसके बाद वह बहन घर पर रहने लगी और उसने माता-पिता को मेरे खिलाफ कर दिया। उन्होंने एक बीघा चार बिस्वा दस धूर जमीन उसके नाम कर दी। बहन जो कहती थी, वही माता-पिता करते थे। इसी बात से नाराज होकर मैंने 27 जुलाई को पहले बहन, फिर मां और अंत में पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय