
मरदह, गाजीपुर: थाना क्षेत्र दानी का पुरा छोटका मरदह गांव में बुधवार की सुबह विद्युत करंट की जद में आने से गंभीर रूप से आधा दर्जन ग्रामीण झुलस गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि यादव बस्ती निवासी राजमंगल यादव 27 वर्ष, विनोद यादव 48, बेचू यादव 33, योगेश यादव 22, हरिकेश यादव 50 और रामलखन यादव 45 मुहल्ले से गुजर रही एलटी लाइन के क्षतिग्रस्त केबल को ठीक कर रहे थे कि इसी दौरान अचानक बिजली का रिटर्न प्रवाह हो गया, जिससे सभी लोग झुलस गए।
मामूली रूप से झुलसे रामलखन यादव ने तत्परता और हिम्मत दिखाते हुए पांचों लोगों को बिजली के तारों से छुड़ाया और सभी को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उपचार उपरांत देर शाम सभी को घर भेज दिया।
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, क्योंकि कुछ दिन पहले ही महाहर धाम और नरवर गांव में विद्युत हादसे हुए थे। लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त रहा। सैकड़ों लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर हाल जानने की कोशिश में जुटे रहे।
लेकिन इस हादसे के बाद भी कोई बिजली निगम का कर्मचारी मौके पर नहीं आया। इस संबंध में विभाग के जेई इस्तियाक अली ने बताया कि बिजली आपूर्ति बंद थी और उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, वह मौके पर जाकर स्थिति का अवलोकन करेंगे।
ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार