गाजीपुर : एसडीएम ने रिश्वत मांगने के आरोप में लेखपाल को किया निलंबित, कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप

  • समाधान दिवस पर शिकायतकर्ता ने दिया था पत्रक
  • शिकायतकर्ता ने लेखपाल की कार्यवाही में ऑडियो को बनाया था साक्ष्य

जमानियां, गाजीपुर। स्थानीय तहसील के एक लेखपाल को जमीन संबंधी कार्य में रिश्वत मांगने के आरोप में उप जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दैनिक भास्कर ने लगाते भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल के खिलाफ खबर प्रकाशित किया जिसको लेकर एसडीएम ज्योति चौरसिया ने पहले लेखपाल को कार्यक्षेत्र बदला और उसके खिलाफ जांच बैठाई जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दी । यह कार्रवाई समाधान दिवस पर लिखित शिकायत के बाद की गई।

शिकायतकर्ता मोहम्मदपुर निवासी शैलेश कुमार ने समाधान दिवस पर उपस्थित होकर क्षेत्रीय लेखपाल रमेश चंद्र सोनकर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। शिकायतकर्ता के अनुसार, जमीन की पैमाइश व नामांतरण कार्य एवं में लेखपाल द्वारा पैसे की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता ने इस बाबत एक ऑडियो रिकॉर्डिंग साक्ष्य के रुप में प्रस्तुत किया था। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल के खिलाफ जांच के निर्देश दिए।

जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर लेखपाल रमेश चंद्र सोनकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उन्हें अग्रिम आदेश तक तहसील मुख्यालय से संबद्व कर दिया गया है। प्रशासन की इस त्वरित और कठोर कार्रवाई से आम जनता में एक सकारात्मक संदेश गया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने इस निर्णय की सराहना करते हुए प्रशासन से इसी प्रकार की पारदर्शिता और कड़े कदमों की अपेक्षा जताई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे