गाजीपुर : आटा चक्की के बाहर सो रहे साधु की गला रेतकर नृशंस हत्या, इलाके में सनसनी

  • चक्की मालिक ने साधू के भाई के खिलाफ दी तहरीर
  • मामला जमीनी विवाद का बताया जाता है

मनिहारी, गाजीपुरशहर कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर बुजुर्गा (कोठवा) गांव में आटा चक्की के बाहर सो रहे दृष्टिहीन राम नगीना यादव साधू (55) की बदमाशों ने सोमवार की देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। अधेड़ की हत्या के बाद से रामनगीना के भाई व भतीजे घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

इस मामले में आटा चक्की मालिक ने रामनगीना के भाई वकील सहित अन्य के खिलाफ हत्या की तहरीर दिया है। बचपन से दृष्टिहीन रामनगीना यादव उर्फ साधू व वकील दो भाई हैं। रामनगीना अपनी मां के साथ अलग रहता था। बताते है कि कुछ माह पूर्व उसकी मां निधन हो गया। इसके बाद वह अकेला हो गया। उसे खाने पीने में परेशानी होने लगी। ऐसे में वह अपने घर के पास ही आटा चक्की मालिक पिंटू कश्यप के यहां रहने लगा। वहीं खाना खाता था और पास के ही मंदिर में पूजापाठ भी किया करता था।

रोज की भांति वह रात खाना खाकर आटा चक्की के बाहर टीनशेड में सो रहा था। देर रात बदमाश पहुंचे और सो रहे साधू की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिये। रामनगीना की चीख सुनकर आटा चक्की मालिक पिंटू कमरे से बाहर आया तो देखा कि बदमाश साधू की हत्या कर भाग रहे है। उसने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया। यह देख वह चिल्लाने लगा। जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए कुछ लोगों से पूछताछ किये। कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि दिव्यांग रामनगीना की हत्या के मामले में आटा चक्की मालिक पिंटू कश्यप ने नगीना के भाई वकील सहित अन्य के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद का सामने आ रहा है।पुलिस कई विंदुओ पर जांचकर रही है।

यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें