गाजीपुर : पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार, 28 किलो गोमांस के साथ उपकरण बरामद

  • कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
  • 28 किलो गौ-मांस के साथ उपकरण बरामद

गाजीपुर शहर कोतवाली पुलिस ने पांच मई को चौकिया गांव के पोखरे के पास एक मकान में छापा मारकर चार तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 28.7 किग्रा गोमांस बरामद किया है। पुलिस ने वहां से एक चापड़,दो चाकू, एक कुल्हाड़ी,एक गोमांस काटने की लकड़ी का गुटका, चार बाट, एक तराजू, चार मोबाइल,इकतीस सौ चालीस रुपये नकद सहित बाइक बरामद किया है।

कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि चौकिया गांव के पोखरे के पास एक मकान में कुछ लोग गौ-मांश का धंधा करते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मकान को चारों तरफ से घेर कर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही वहां अफरा तफरी मच गयी। पुलिस टीम ने इरशाद कुरैशी,शाहिद कुरैशी, दिलशाद कुरैशी तथा इरफान कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।

उनके कब्जे से 28.7 किग्रा गौ-मांस सहित अन्य उपकरण बरामद किया। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने बताया कि चोरी छिपे रात में गाय बछड़ों को ले आकर रात में ही काट कर उनके मलबे को बोरी में भर कर पास के ही तालाब में फेंक देते हैं। केवल गौमांस को चोरी छिपे बेचा जाता है। इसी से सभी लोगों के परिवार का जीवन यापन चलता है।

बताया कि गौ-मांस को छोटे-छोटे टुकड़े करके तौल कर पैकिंग करके बेचा जाता है। गांव के दानिश कुरैशी व बब्लू कुरैशी जो पैकिंग कर रहे थे एवं परवेज कुरैशी जो गौमांस के टुकड़ो को तौल रहा था। मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। पुलिस उन दोनों तस्करों की तलाशकर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सलाहुद्दीन,उपनिरीक्षक चन्द्रशंकर मिश्र तथा उपनिरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें