गाजीपुर: पीएम एवं सीएम का सपना है विकसित भारत बनाने का- जिला पंचायत अध्यक्ष

  • दूसरे दिन किसान गोष्ठी एवं किसाना मेला का आयोजन
  • सरकार की सभी योजनाएं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे
  • गाय का मूत्र थोड़ी मात्रा में लेने से कैसर एवं तमाम बिमारियों से मुक्ति मिलेगी

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष एवं केन्द्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने पर आडिटोरियम में त्रिदिवसीय जनपदीय विकास महोत्सव के दूसरे दिन किसान गोष्ठी एवं किसाना मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने फीता काटाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह आयोजन प्रदेश सरकार की ‘‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन‘‘ नीति को समर्पित था। जिसका थीम ‘‘उत्तर प्रदेश, देश का ग्रोथ इंजन‘‘ रखा गया। कृषि मेला एवं विकास प्रदर्शनी कार्यक्रम विकास भवन परिसर एवं आडिटोरियम मे लगाये गये मेला/प्रदर्शनी में जिला पंचायत अध्यक्ष, सपना सिंह एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने उद्यान विभाग योजना में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मशीनीकरण में पावर ट्रिलर क्रय किये गये दो लाभार्थी कृषकों में सुनीता देवी डेढ़गावा एवं सुभाष यादव बगसपुर मोहम्मादाब को चाभी प्रदान किया।

आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल लगाए गए है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रदर्शनी/मेला का अवलोकन कर जानकारी ली। किसान गोष्ठी में सपना सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सपना है विकसित भारत बनाने का। विकसित भारत तब बनेगा जब सभी लोग सरकार की समस्त योजनाओं से अच्छादित होगे। सरकार द्वारा संचालित योजनाएं सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे। इसके लिए इस तरह के आयोजन सरकार द्वारा लागातार किये जा रहे है। उन्होने कहा कि अभी भी गॉवो में कुछ नीचे दबे तबके के लोग है। जिनको सही जानकारी नही मिल पाती है। उन्हे जागरूक करने की जरूरत है।

किसानो से अपील किया कि जो भी कृषक से सम्बन्धित समस्या आ रही है एवं किसी भी योजनाओं से वंचित है यहा मेले में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होने पशु पालन विभाग द्वारा गाय पालन के लिए जागरूक किया। कहा कि गाय को हम माता मानते है, गाय पालन करने से गाय का मूत्र थोड़ी मात्रा में लेने से कैसर एवं तमाम बिमारियों से मुक्ति मिलेगी। कार्यक्रम में कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पशु पालन विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, वन विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, विपणन विभाग, दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियो द्वारा विगत आठ वर्षों के उपलब्धियों को गिनाया गया है। कृषि वैज्ञानिक डा० एसके सिंह ने उर्वरकों के उचित प्रयोग एवं गौ आधारित खेती की जानकारी दिये । डा० ओमकार सिंह ने पराली प्रबन्धन के साथ मशरूम की खेती की भी जानकारी किसानो को दिया।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से बैलेंस डाइट थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकाक्षी योजना से सम्बन्धित सूचना विभाग के कलाकारो द्वारा 25 मार्च से 27 मार्च, तक लगातार किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, उप निदेशक कृषि अतीन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह एवं जनपद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई