गाजीपुर : विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ, जेई और लाइनमैन की मनमानी से जनता त्रस्त

  • रसूलपुर बेलवा में बार बार जल रहे ट्रांसफार्मर को क्षमता वृद्धि करने में फूल रही सांस
  • एक सप्ताह में कई बार 63, 25 केवीए का जल गया ट्रांसफार्मर

गाजीपुर । विद्युत उपकेंद्र अंधऊ से पश्चिमी फीडर नंबर एक से दर्जनों गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है । एक तरफ ऊर्जा मंत्री बड़े बड़े दावे करते है लेकिन रसूलपुर बेलवा में लगातार ओवर लोड की वजह से 63 और 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल रहे है। बिजली विभाग के एसडीओ प्रमोद यादव , जेई जितेंद्र प्रसाद मौर्य तथा संविदा कर्मियों की मनमानी से गांव के लोग परेशान हो चुके है। आम जनता फोन करती है पर बिजली विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते है ।

ग्रामीणों का कहना है पेड़ गिरने से पोल टूट गया है। लगभग एक माह हो गया लेकिन आज तक पोल नहीं लगाया गया । इसके चलते बिजली व्यवस्था बाधित है। क्षेत्र पंचायत सदस्य शशी यादव ने कहा कि बिजली विभाग के जेई और एसडीओ ,लाइनमैन घोर लापरवाही कर रहे हैं। इनकी शिकायत ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से किया जायेगा ।हमारे गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर ओवर लोड से बार जल रहा है। क्षमता वृद्धि के लिए कई बार कहा गया। लेकिन भ्रष्टाचार के आकंठ में अधिकारी और कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं हैं।

आप को बताते चले कि संविदा लाइनमैन की इतनी मनमानी है कि कोई भी फाल्ट होगा तो बिना पैसे लिये काम नहीं करते है । ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोड़ने के नाम पर दो सौ से पांच सौ चाहिए। तभी जुड़ेगा अन्यथा छोड़ देते है। अगले दिन मजबूरन गांव के लोग चंदा एकत्रित करके देते है तभी जुड़ता है ।जबकि संविदा कर्मी का 10 हजार से 12 हजार मानदेय मिलता है फिर भी पैसा चाहिए ।

बिजली विभाग भ्रष्टाचार के मामले में हमेशा सुर्खियों में है लेकिन ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे है फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं । आप को बताते चले कि बिजली विभाग में बिना पैसा दिए कोई कम नहीं हो सकता और कार्यालय का चक्कर काटते रहिये कोई सुनने वाला नहीं है। ये विभाग सिर्फ भ्रष्टाचार की रोटी खाने वाले एसडीओ , जेई किसी की बात को सुनते भी नहीं है ।उपभोक्ता परेशान होकर थक जाता है।

अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो भीषण गर्मी में मोबाइल बंद मिला। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ ऊर्जा मंत्री की नजर रखनी चाहिए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई