
- पुलिस टीम को जान से मारने के लिए किया था फायर
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन राम को गोली लगी
सेवराई, गाजीपुर। गहमर पुलिस और जमानियां पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि पांच बदमाश को गिरप्तार किया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए भदौरा सीएससी पर ले जाया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो देसी तमंचा एक खोखा कारतूस तथा दो कारतूस, दो बाइक, दो मोबाइल तथा एक लेपटॉप बरामद किया। थाना प्रभारी गहमर व थाना प्रभारी जमानियां टीम के साथ भदौरा तिराहे पर संदिग्धों की चोकिंग कर रहे थे।
इसी बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि प्राथमिक विद्यालय शेरपुर के पास कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बैठे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम शेरपुर के पास पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही भागने की कोसिश की। पुलिस कर्मियों ने चारो तरफ से घेराबंदी कर दी। अपने के घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस अपने को बचाते हुए फायर किया। गोली एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु भदौरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पांच अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जबकि एक बदमाश रात्रि होने के कारण भागने मे सफल रहा। पुलिस के पूछताछ में गोली से घायल बदमाश ने अपना नाम करंडा के विश्रामपुर निवासी अमन कुमार राम बताया। जबकि घायलों ने अपना नाम शादियाबाद थाना के सुजानीपुर निवासी विशाल कुमार, नगसर हाल्ट थाना के दशवंतपुर निवासी उज्जवल तिवारी, गहमर थाना के खुदरापथरा निवासी सुजीत यादव, नंदगंज के बरहपुर निवासी गोलू उर्फ़ गौरव तथा दिलदारनगर के कंचनपुर फुल्ली निवासी टिंकू कुमार बताये।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद : 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुये दरोगा, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा











