गाज़ीपुर : रास्ते के विवाद को लेकर लाठी डंडे से पीटकर वृद्ध की हत्या, बेटा घायल

  • गांव में पुलिस बल तैनात

दुल्लहपुर, गाज़ीपुर। थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रास्ते के विवाद और 1400 रुपये चोरी के मामले ने बुधवार की रात खूनी रूप ले लिया। दर्जनों की संख्या में पहुंचे महिला-पुरुषों ने चेयरमैन यादव (70)और उनके बेटे राजेश यादव (30) पर लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों और नुकीले हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान देर रात चेयरमैन यादव की मौत हो गई।

इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि घटना रास्ते के विवाद और आपसी कहासुनी को लेकर हुई थी। परिजनों की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।गांव में वारदात के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें