
- स्टोर एवं वर्कशाप के अधिशासी अभियन्ता के अनुपस्थित होने पर नोटिस
- इसके बाद लोगों के घरों पर छापेमारी करें
गाजीपुर। ऊर्जा क्षेत्र में सभी केन्द्रीय योजनाओं, बिजनेस प्लान, जमा योजना व अन्य योजनाओं की समीक्षा एवं क्रियान्यवन के अनुश्रवण के लिए जिला विद्युत समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता में राइफल क्लब में की गयी। अधीक्षण अभियन्ता विवेक खन्ना ने सांसद के साथ अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बुके भेट करते हुए आभार व्यक्त किये। सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि पहले बिजली विभाग अपनी व्यवस्था में सुधार करे। इसके बाद चोरी करने वाले लोगों के यहा छापेमारी करें। बिजली की व्यवस्था इतना खराब हो चुका है कि गांवों में कोई ट्रांसफार्मर जल जाता है तो कई दिनों बाद बदला जाता है।
उन्होने यहां तक कहा कि सुनने में आया है कि कहीं कहीं गांवों में ग्रामीण आपस में चंदा बटोरकर दलालों के माध्यम से ट्रांसफार्मर मंगवाते है।बिजली विभाग के अधिकारी बिजली चोरी करने वाले लोगों के घर भोर में ही पहुंच कर लाइन काटते है और एफआईआर भी कर रहे है। जबकि बिजली आने और जाने का कोई समय नहीं है। सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि गाजीपुर के बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए 15 सौ लाख करोड़ रुपये आये हैं। इसमें नई लाइन सुधार के लिए,जजर्र तार बदले के लिए, केबिल लगाने के लिए, ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाने के लिए आया है। विधायक सदर जैकिशन साहू एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधिगण विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से प्रदान किये जाने के लिए सुझाव दिये गये। जिसके आलोक में अधीक्षण अभियन्ता ने समस्त अधिशासी अभियन्ता को शत-प्रतिशत अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।
बैठक में अनुपस्थित स्टोर एवं वर्कशाप के अधिशासी अभियन्ता को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विधायक मुहम्मदाबाद सुहेब उर्फ मन्नु अंसारी, विधायक सदर जैकिशुन साहू, विधायक जमानियॉ के प्रतिनिधि मन्नु सिंह, विधायक जखनियॉ के प्रतिनिधि, सैदपुर विधायक के प्रतिनिध/जनप्रतिनिधिगण एवं विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी प्रतिभाग किये। मुख्य विकस अधिकारी, संतोष कुमार वैश्य एवं अन्य विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।