
- युद्ध की स्थिति से पहले ‘‘क्या करें और क्या ना करें’’
- एसपी ने कहा रात आठ बजे से आठ बजकर दस मिनट तक ब्लैक आउट
- आपात स्थिति में जरुरी दस्तावेज अपने पास रखें
गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा, अपर जिलाधिकारी वि.रा. दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौरधी, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र, जीएम अफीम फैक्ट्री दौलत कुमार, असि.कमांडेंट सीआईएसएफ विजय गुप्ता , आईएनएसपी फायर आरके मिश्रा, आईएनएसपीसीआई एसएफ आर के सिहं उपस्थिति में 07 मई को ओपियम फैक्ट्री ग्राउंड में युद्ध अथवा किसी भी आपातकालीन/संकट की स्थिति/ब्लैक आउट के दौरान/से निपटने के लिए मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड एवं अन्य सम्बंधित संसाधनों के साथ लाइव मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारी, उपस्थित छात्र/छात्रों, एनसीसी कैडेड एवं आम नागरिकों को युद्व जैसे भयावय स्थिति के समय ‘‘क्या करे या क्या न करें’’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
… क्या करे …
बताया गया कि युद्ध की स्थिति से पहले ‘‘क्या करें और क्या ना करें’’ की स्पष्ट गाइड लाइन्स जानना ज़रूरी होता है ताकि आप लोग सुरक्षित रह सकें। युद्ध अथवा संकट की घड़ी में क्या करें से सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी लाईटे और बिजली के उपकरण तुरंत बंद करे- घर, दुकान, वाहन, मोबाईल की फ्लैस लाईट,आदि, इनवर्टर जनरेटर बंद रखें ताकि बाहरी रोशनी समाप्त हो सके। खिडकियां और दरवाजे के परदे बंद करें ताकि रोशनी बाहर न दिखे, वाहन चला रहे है तो तुरन्त किनारे लगाकर बंद कर दे, हेडलाइट और इंडिकेटर बंद रखे। जरूरी दस्तावेज़ (आधार, पहचान पत्र, ज़मीन कागज़, बैंक डिटेल) को एक बैग में रखें। घर में प्राथमिक चिकित्सा किट, सूखा राशन, पानी, टॉर्च, बैटरियाँ और नकद पैसे रखें।
… क्या ना करे…
यह भी बताया गया कि युद्ध अथवा संकट काल की घड़ी में हम क्या ना करें जैसे कि ब्लैक आउट के दौरान किसी भी प्रकार की रोशनी जलाना, मोमबत्ती टार्च लाईट आदि, बाहर निकल कर सड़क पर घूमना या शोर मचाना, वाहन चालू रखना या उसकी लाईट जलाना, अफवाहों पर विश्वास न करें, सोशल मीडिया या अनजान स्रोतों से मिली खबरों को सत्य माने बिना न फैलाएं। बिना आवश्यक कारण के फोन कॉल करना, आपात सेवाओ की लाइन व्यस्त न करे।
किसी भी संदिग्ध वस्तु को छूना या उठाना, सामूहिक रूप से इकठ्ठा होना, या भीड़ लगाना, सरकारी निर्देशो की अनदेखी करना, केवल ज़रूरत पड़ने पर और सुरक्षा सुनिश्चित करके ही जाएं। हथियार या संदिग्ध वस्तु छूने से बचें, किसी भी विस्फोटक या संदिग्ध. वस्तु को न छुए, तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि एयर स्ट्राईक के दौरान अपने एवं अपने आस पास के लोगो को कैसे बचाना है उसी क्रम में आज जिले में सिविल डिफेन्स मॉक ड्रील करायी गयी। उन्होने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम जो भी प्रशिक्षण दिया गया उसे अपने पास पड़ोस मे भी जाकर बताये। जिससे लोगो मे जागरूकता आये। जिससे युद्ध जैसी अपात स्थिति में आप स्वयं एव अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते है। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि अफीम फैक्ट्री परिसर में सिविल डिफेन्स मॉक ड्रील का सफल आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रील में किसी भी युद्ध की स्थिति में अपने स्वयं व अन्य लोगो के बचाव के लिए ‘‘क्या करें क्या न करे‘‘ के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होने बताया आज रात 08 बजे से 08.10 बजे तक पूरे जनपद में ब्लैक आउट किया जायेगा। इस ब्लैक आउट में जनपद के सभी घरों, सरकारी कार्यालयों, संस्थाओ, की लाईटे ऑफ रहेगी। इसके लिए सभी विभागो को आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए निर्देश भी दिये गये है।
यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…