
- हाइवे पर घेराबंदी कर आबकारी टीम ने ट्रक को रोका।
- ट्रक पर लदी 617 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
- बरामद शराब की कीमत लगभग चालीस लाख रुपये बताई जा रही है।
Ghazipur : जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत जीएसटी आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने हाइवे पर नसीरपुर बेलवा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक में छिपाकर रखी मैकडावल और इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 617 पेटी विदेशी शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत लगभग चालीस लाख रुपये बताई जा रही है।
आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि एक ट्रक शराब लादकर हाइवे से गोरखपुर की तरफ जा रहा है। इसके बाद जीएसटी आबकारी टीम और कोतवाली के एसआई सलाउद्दीन नसीरपुर बेलवा हाइवे मोड़ पर ट्रक का इंतजार करने लगे। इसी दौरान एक ट्रक तेज गति से आता दिखाई दिया। आबकारी टीम ने ट्रक को रोका, लेकिन चालक ट्रक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।
ट्रक की तलाशी लेने पर पता चला कि ट्रक की बॉडी के अंदर साइड में लकड़ी से खोखली जगह बनाई गई थी, जिसमें चिप्स और कुरकुरे के पैकेटों के गत्ते में शराब भरी गई थी। इसके अलावा ट्रक के पीछे के हिस्से में पेटियों के पश्चात् जैविक खाद की बोरियों से दीवार बनाकर और ऊपर भी एक घेरा बनाकर शराब छिपाई गई थी, ताकि स्कैनिंग जांच में शराब का पता न चले। भागते समय चालक ने गाड़ी को डिजिटली लॉक कर दिया था, जिससे वह स्टार्ट न हो सके।
आबकारी अधिकारी ने बताया कि बरामद शराब बिहार के लिए ले जाई जा रही थी और शराब की बोतलों पर “फॉर सेल इन पंजाब” लिखा हुआ था। शराब पंजाब राज्य की डिस्टिलरी में निर्मित है।
आबकारी टीम ने ट्रक सहित शराब पकड़ कर कब्जे में ले लिया। इस मामले में ट्रक मालिक बालू सिंह सिसोदिया (गुज्जरों का शेर बरखेड़ा खुर्द, झालावाड़, राजस्थान) और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पकड़ने वाली टीम में आबकारी इंजीनियर पवन, इंजीनियर राहुल सरोज और इंजीनियर सुनील मौर्या सहित आबकारी सिपाही शामिल रहे।










