गाजीपुर : बिना सुरक्षा उपकरण सीवर में उतरा मजदूर, बचाने उतरे युवक समेत दोनों की मौत

गाजीपुर। गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब नखास तिराहे के पास निर्माणाधीन सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर एडीएम सीआरओ आयुष चौधरी, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ, एसडीएम मनोज पाठक और कोतवाली पुलिस पहुंच गई।

मृतकों में एक बलरामपुर के हरैया थाना क्षेत्र के भक्ता गांव निवासी प्रह्लाद था, जो जल निगम के ठेकेदार का भाई बताया जा रहा है। वह बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सीवर मेनहोल में सफाई के लिए उतरा था, जहां जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद असीम, निवासी निगाहीबेग सट्टी मस्जिद, उसे बचाने के लिए नीचे उतरा लेकिन वह भी दम घुटने से मौत का शिकार हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। नगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने साहस दिखाते हुए सीवर में उतरकर फायरकर्मियों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि सीवर लाइन अभी निर्माणाधीन है और जल निगम को हैंडओवर नहीं की गई है। बिना सुरक्षा उपकरण के सीवर में उतरना खतरनाक है, और यही लापरवाही हादसे का कारण बनी। एडीएम आयुष चौधरी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि ठेकेदार की भूमिका की भी जांच की जाएगी। मौत के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें