
- बैरक नंबर-2 की टीम ने बंदी राइटर क्लब को 17 रनों से हराया
Ghazipur : जिला जेल में मंगलवार को शीतकालीन खेल प्रतियोगिता जेल प्रीमियर क्रिकेट लीग (जेपीसीएल) सीज़न–5 का शुभारंभ हुआ। जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे और जेलर शेषनाथ यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । उद्घाटन मैच बंदी राइटर क्लब और बैरक नंबर-2 की टीमों के बीच रोमांचक हुआ। जेल अधीक्षक जगदंबा दुबे ने दोनों टीमों के खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैरक नंबर-2 की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 47 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में राइटर क्लब की टीम दबाव में लड़खड़ा गई और पूरी टीम महज़ 30 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह बैरक नंबर-2 ने 17 रनों से जीतकर लीग में शानदार शुरुआत की ।

जेल प्रशासन शीतकालीन खेल कार्यक्रम के तहत कई अन्य प्रतियोगिताएँ भी आयोजित कर रही हैं। इनमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, लूडो, कैरम सहित महिला बंदियों के लिए अलग-अलग खेल स्पर्धाएँ शामिल हैं। जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने कहा कि बंधियों के शारीरिक, मानसिक और मनोरंजनात्मक विकास के लिए जिला जेल में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। खेल न केवल स्वास्थ्य और अनुशासन को बढ़ाते हैं, बल्कि बंदियों में सकारात्मक ऊर्जा और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं । इस मौके पर जेलर शेषनाथ यादव, उपकारापाल राजेश कुमार, रविंद्र सिंह, शिक्षा अध्यापक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, कमेंटेटर अभय मौर्य और अम्पायर की भूमिका में रविंद्र सिंह उपस्थित रहे ।












