गाजीपुर : ईंट भट्ठे से लापता बच्चों के मामले में जमानियां पहुंचे आईजी, 22 अप्रैल को छह बच्चे हुए थे गायब

  • सीसीटीवी फूटेज भी खंगाला गया
  • बच्चों के तलाश में कई थाने की पुलिस विभिन्न भट्ठो जाकर पूछताछ कर रही है
  • 22 अप्रैल को छह बच्चे गायब हुए हैं

जमानियां, गाजीपुर । कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज स्थित ईंट भट्ठा से छः बच्चों के गायब होने के मामले में सोमवार को वाराणसी रेंज के आईजी मोहित गुप्ता भी ईंट भट्ठा पर टीम के साथ पहुंचे।उन्होंने भट्ठा के चारो तरफ भ्रमण किया । इसके बाद मातहतों व परिजन से जानकारी ली। पुलिस टीम को हर एंगल पर जांच करने व संदिग्धों से पूछताछ कर बच्चों के बरामदगी का निर्देश दिया।

हालांकि एसपी डा.ईरज राजा के निर्देश पर गठित छः टीम बच्चों को ढूढ़ने में जुटी है।आईजी मोहित गुप्ता उमरगंज स्थित ईंट भट्ठा से होकर कोतवाली पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार व सीओ रामकृष्ण तिवारी व कोतवाल प्रमोद सिंह संग बैठकर मंथन किया।कोतवाली में प्रमुख स्थानों से लाये गए सीसीटीवी के डीवीआर फुटेज को भी देखा। 22 अप्रैल से ही बच्चें गायब हुए है।

स्वजन भी एक सप्ताह बीतने के बाद भी बच्चों का कहींं सुराग नहीं मिलने से परेशान है।पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी लगायी गयी है। पुलिस कई लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है। ईंट भट्ठे को जाने वाले प्रमुख मार्गों पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और जहां सीसीटीवी लगे है वहां फुटेज को देख रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।

लेकिन सवाल यह है नाबालिग बच्चों को आखिरकार कौन ले गया कहीं यह किसी के साथ चले तो नहीं गए। कई थाना क्षेत्र में ईंट भट्टों पर पुलिस बच्चों के तलाश में जुटी है। दिलदारनगर, गहमर, सुहवल, रेवतीपुर, नगसर थाना की पुलिस भी क्षेत्र के ईंट भट्टों सहित नट व मुसहर बस्तियों में जाकर तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई