Ghazipur : पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं, सभी हैं भ्रष्ट- पीड़ित शशिकांत

  • अपने भाई की मौत से दुखी बड़े भाई ने लगाया प्रशासन पर आरोप
  • भाई ने कहा, मुझे नहीं चाहिए प्रशासन से दस लाख रुपये
  • नोनहरा थाने में पुलिस की पिटाई से सीताराम उपाध्याय की हुई थी मौत
  • बड़े भाई शशिकांत के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Kathwamod, Ghazipur : बिजली का पोल गाड़ने के विवाद को लेकर नोनहरा थाना में धरना पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बत्ती बुझाकर लाठियों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस की इस बेरहमी पिटाई से रुकुंदीपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता दिव्यांग सियाराम उपाध्याय की मौत हो गई। इसके बाद बड़ा भाई शशिकांत उपाध्याय ने जिला प्रशासन और भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उसने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों के कहने पर नोनहरा पुलिस ने दिव्यांग सियाराम उपाध्याय की बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक और गंभीर चोट आने से मौत होने की पुष्टि हुई है, लेकिन अब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इससे परिवार के लोग आहत हैं।

बड़े भाई शशिकांत उपाध्याय ने कहा कि अब मैं बोलना शुरू किया हूं, मुझे न्याय मिलने वाला नहीं है। जो भी परिस्थिति है, मैं उसी में खुश हूं। अब किसी को यहां आने की जरूरत नहीं है। सरकार हमें न्याय कितना दिलाएगी, यह सब देख लिया। अभी तक मेरे पास एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। एफआईआर किसने लिखी और क्या लिखा, कुछ मालूम नहीं है। सब लोग मिले हुए हैं। लोग आ रहे हैं, इस मामले को रफा-दफा करने के चक्कर में।

प्रशासन की तरफ से 10 लाख रुपये दिए गए, लेकिन मैं पत्रकारों के सामने डंके की चोट पर कह रहा हूं कि मैं पैसा लेने को राजी नहीं हूं। मुझे पैसा नहीं चाहिए। जब मेरे भाई की मौत को हार्ट अटैक बताया जा रहा है तो मुझे किस बात का पैसा दिया जा रहा है? मुझे आर्थिक मदद नहीं चाहिए और न ही किसी की हमदर्दी।

बड़े भाई ने कहा कि सब फेल हैं। चाहे योगी बाबा हों या जोगी बाबा, सब बेकार और भ्रष्ट हैं। आज मेरे साथ हुआ है, कल और किसी के साथ होगा। पुलिस प्रशासन से संतुष्ट नहीं हूं। अब तक आश्वासन दिया जा रहा था कि पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई होगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। अब कहा जा रहा है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस की कार्रवाई से हमारा परिवार संतुष्ट नहीं है।

शनिवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह तथा राज्यसभा सांसद नीरज शेखर रुकुंदीपुर गांव में पीड़ित परिवार से मिले।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग

Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें