
Ghazipur: स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गुरूवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की सौगात मिली।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा ने फीता काटकर कर किया। अभिनव सिन्हा ने कहा कि पीएम जन औषधि केन्द्र खुलने के बाद इसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा।
यहां सस्ती और बेहतर दवाएं उपलब्ध होगी। उन्होने कहा कि जन औषधि केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सोच का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत आमजन को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अभिनव सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का अधिकार हर नागरिक का है। उन्होंने कहा कि कोई भी हॉस्पिटल मंदिर समान होता है,इसे व्यापार न बनाएं।कहा कि आने वाले समय यह जन औषधि केंद्र नर सेवा का बडा केंद्र होगा,जहाँ हर तबके के लोगों को बाजार से काफी कम कीमत पर विभिन्न तरह की दवाएं उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है,अब पूरे देश में 16 हजार से अधिक प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खुले हैं।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि अस्पताल आने वाले मरीजों को दवाओं के लिए इधर उधर न भटकना पडे। विपक्षी सरकारों में इस तरह योजनाओं का अकाल था। भाजपा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू किया,जहां लाभार्थियों को किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में पंजिकरण कराकर पांच लाख का मुफ्त इलाज की व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जो उनकी दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर आनंद मिश्रा,भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय,चेयरमैन अविनाश जायसवाल,ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल,चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अमर,पूर्व प्रमुख मुकेश राय,पीयूष राय,किसलय राय गोलू,वैकुंठ पांडेय,विजयशंकर पाल,विष्णु सिंह,माया,लल्लन सिंह,शिवम पांडेय,उपेंद्र शर्मा,आनंद राय टीकू,जयशंकर राय आदि मौजूद रहे,संचालन प्रवीण शुक्ला और विनित उपाध्याय ने किया।
ये भी पढ़ें:
Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/
यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/
बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/