Ghazipur : पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, दहशत फैलाने के लिए करता था फायरिंग

Ghazipur : जिले में बदमाशों के लिए अब कोई जगह नही है। बदमाश या तो जेल चले जाये या जिला छोड़कर भाग जाये। लगातार बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के हाथों कोई बदमाश बचने वाला नहीं है। रामपुर पुलिस ने क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गुरुवार की भोर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी, उसके कब्जे से एक पिस्टल एक खोखा कारतूस तथा दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

रामपुर मांझा प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार और पैकवली चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिन कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर देवचंदपुर निवासी कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी सिंह 14 मई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ में उसकी निशानदेही पर असलहा बरामद करने के लिए उसे देवचन्दपुर ले आयी। असलहा बरामद कराने के दौरान ही उसने मौका देखकर पुलिस टीम पर गोली चला दिया। पुलिस ने अपने को बचाते हुए जवाबी फायरिग किया। फायरिग में सन्नी के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया है।उसे उपचार के लिए पीएचसी देवकली भेजा गया ।

वह रामपुर मांझा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।इस संबंध में एसपी डा. ईरज राजा ने बताया कि शातिर अपराधी है। कल दो पक्षों में पैसे को लेकर पंचायत हो रहा थी। ये एक पक्ष की ओर से प्रभाव जमाने के लिए गोली चला दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसका प्रभाव आस पास के गांव में था। इसके खिलाफ कोई जुबान नहीं खोल सकता था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस शातिर बदमाश के ऊपर कुल दस मुकदमें दर्ज है।

Also Read : https://bhaskardigital.com/defence-minister-rajnath-singh-said-srinagar-airbase/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ