
गाज़ीपुर : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 6 और 7 सितंबर को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) प्रस्तावित है। 6 सितंबर को पीईटी को नकलविहीन एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रथम पाली की परीक्षा में स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज एवं इंटर कॉलेज करंडा का निरीक्षण कर नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कहीं से भी नकल की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे।
जिले में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में लिखित परीक्षा सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 8280 में से 1923 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 8280 परीक्षार्थियों में से 1902 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 05 जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही पुलिस बल भी लगाया गया था।
ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप