
गाजीपुर। दुल्लहपुर पुलिस ने 14 मई को दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पास बने मंदिर से मंत्री दारा सिंह चौहान का पुत्र (फर्जी) बनकर अधिकारियों को फोन कर दबाव बनाने वाला जालसाज गिरफ्तार हो गया। पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 14 मई को सावित्री देवी ने थाने पर देवरीबारी निवासी रामकरन चौहान के पुत्र विनय चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
हाईलाइट्स :
- कभी विनय चौहान तो कभी अतुल चौहान बताता था नाम
- गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा को भी कर चुका है फोन
- पैसा कमाकर लड़ना चाहता था जिला पंचायत सदस्य का चुनाव
- पुलिस इसकी खंगाल रही है काल हिस्ट्री
थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ रेलवे स्टेशन के मंदिर के पास से विनय को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से महंगी मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि अपने को प्रभावशाली दिखाने के लिए लोगों से आर्थिक लाभ लेने के लिए गलत सही समस्याओं को लेकर मंत्री दारा सिंह चौहान का पुत्र बनकर पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाने के लिए फोन करता था। वह अपना नाम विनय सिंह चौहान तो कभी अतुल चौहान बताता था। वह अपने को लखनऊ में रहना बताता था। वह अधिकारियों से बातचीत की रिकॉर्डिंग एडिट करके सोशल मीडिया पर भी डालता था। जिससे लोगों में उसका रुतबा बना रहे। इससे अधिक पैसा कमाकर भविष्य में जिला पंचायत का चुनाव लड़ने का था।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि दो तीन दिन पहले उनके सरकारी नंबर पर फोन एक युवक का फोन आया था जब उस काल की जांच की गई तो मालूम हुआ कि एक युवक जो अपना नाम कैविनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का पुत्र विनय सिंह चौहान बताया था।एक मामले के लिए पैरवी किया था। उसने हर काल को सोशल मीडिया पर डाल देता था। मंत्री का पुत्र वाला कुछ हिस्सा काट देता था।एसपी ने बताया कि उसने पुलिस भरती के मामले भी पैसा लिया है। यह मंत्री पुत्र बनकर कई जिलो में अधिकारियों से गलत पैरवी करा चुका है। इसके मोबाइल की काल जांच की जा रही है कि ये कहां कहां किससे बात कर ठगी किया है। पुलिस की तरफ से भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षबलों ने जैश के एक और आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी