गाजीपुर: ऊर्जा मंत्री ने ट्रांसफार्मर ब्लास्ट के मामले में लाइनमैन और एसएसओ को किया बर्खास्त

  • एसडीओ और जेई निलंबित
  • दो लोगों पर एफआईआर दर्ज
  • जिले में दुसरी घटना में ऊर्जा मंत्री ने किया कार्रवाई

गाजीपुर। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियो पर कार्रवाई किया है। मालूम हो कि विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानियां के अंतर्गत उपकेंद्र भदौरा के उसियां फीडर के ग्राम उसिया में एक निजी आइस फैक्ट्री का अवैध तरीके से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था । जो लगाने के दौरान दस मिनट बाद ही ट्रांसफार्मर में तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। इस घटना में चार ग्रामीणों सहित एक लाइनमैन गंभीर रुप से झुलस गए थे।

ऊर्जा मंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ कमलेश कुमार और उपकेंद्र भदौरा एवं सेवराई के अवर अभियंता शशिकांत पटेल को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उपकेंद्र भदौरा पर तैनात कुशल लाइनमैन मंटू सिंह एवं कुशल एसएसओ आजाद सिंह को बर्खास्त किया गया है। ऊर्जा मंत्री ने अपने आदेश में अवैध कार्य में लिप्तय मंटू निवासी खजूरी, सद्दाम खान निवासी उसियां के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस दुर्घटना में कुछ गंभीर बाते आयी हैं, गाजीपुर जिले में ट्रांसफार्मर सहित‍ विद्युत तंत्र के अवैध कारोबार करने एवं उसमे माफियाओं का हाथ और उनको राजनैतिक संरक्षण भी देने की संभावना दिखाई दे रही है। इससे पहले भी ऊर्जा मंत्री एके शर्मा करीमुद्दीनपुर में करंट लगने से एक लाइनमैन के मौत के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई कर चुके है। इस घटना के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई