Ghazipur : अंडा व्यवसायी ने हमीद सेतु से गंगा में लगाई छलांग

रेवतीपुर, Ghazipur : शहर कोतवाली के हमीद सेतु से शनिवार को एक अंडा व्यवसायी ने गंगा में छलांग लगा दी। इस घटना के बाद वहां राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली और सुहवल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही है।

बताया जाता है कि रेवतीपुर गांव के काशी राय पट्टी निवासी अंडा व्यवसायी प्रदीप गुप्ता 55 सुबह गाजीपुर खरीदारी करने आ रहे थे। इसी बीच वह हमीद सेतु पर अपना सामान रखकर गंगा में छलांग लगा दिया।

उसके छलांग लगाते ही उधर से गुजर रहे राहगीरों ने देखा और किसी ने पुलिस को सूचना दी। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुल पर अधेड़ का सफेद कुर्ता, गमछा, डायरी और उसमें रखा आधार कार्ड व कुछ नकदी बरामद हुई। उसके आधार कार्ड से पहचान काशी राय पट्टी निवासी प्रदीप गुप्ता के रूप में हुई।

पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। जानकारी पाते ही परिवार के लोग भी हमीद सेतु पर पहुंच गए। प्रदीप गुप्ता के पुत्र सोनू ने बताया कि उनके पिता गाँव पर अंडा की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। सुबह वह किसी काम से गाजीपुर जाने के लिए घर से निकले थे। कुछ घंटे बाद उन्हें पिता के गंगा में कूदने की जानकारी मिली।

घटना की सूचना पर सुहवल और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस गोताखोरों की मदद से व्यवसायी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। परिवार वाले परेशान हैं कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। घर में किसी चीज की कोई कमी नहीं थी।

कोतवाली प्रभारी दीन दयाल पांडेय ने बताया कि उसकी पहचान हो गई है और उसके परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच चुके हैं। वह पुल से क्यों कूदा, इसकी छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें