
गाजीपुर: खानपुर थाना खानपुर क्षेत्र के सौना गांव के चट्टी पर गुरुवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने मामूली विवाद में अपने ही पत्नी की चाकू से हत्या कर दी। घटना शाम की है। जलालुद्दीन उर्फ ज़ालिम शराब के नशे में पत्नी रेहना खान(35) को घर से 50 मीटर की दूरी पर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गई। गुस्से में आकर पति जलालुद्दीन ने घर में मौजूद जानवर जबा करने वाले चाकू से रेहना के पेट पर वार कर दिए। चाकू लगने से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
और घर के तरफ भागने लगी तभी घर पहुंचते ही पत्नी ने पेट और सीने में दो वार और किया परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रेहना के दो पुत्र और दो पुत्री माँ की मौत की खबर सुन कर सास फेकना पुत्र शाहिल, शाहिद व पुत्री रोशनी व नवरत्न का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। इस पारिवारिक कलह ने गांव में सनसनी फैला दी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हत्यारोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/
Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/