
गाजीपुर : जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बुधवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने जिला जेल में चिकित्सालय, महिला एवं पुरुष बैरक तथा रसोईघर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बैरकों में रहने वाले कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कुछ कैदियों ने अपनी समस्याएं बताईं, जिनके समाधान के लिए जेल अधीक्षक को तत्काल निर्देश दिए गए।
इसके बाद डीएम-एसपी जेल अस्पताल गए और वहां मौजूद चिकित्साकर्मियों से उपलब्ध दवाओं आदि के बारे में जानकारी ली। फिर वे किचन में जाकर कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा। हवालात कार्यालय में जाकर अभिलेखों की जांच की गई। महिला और अल्पवयस्क बैरकों में जाकर उनसे बातचीत की और यह सुनिश्चित किया कि उन्हें कोई समस्या न हो।
नियंत्रण कक्ष में जाकर संचालित सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अंदर किसी भी दशा में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न जाएं। इसके लिए रोस्टर बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जाए।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : मंडी में आत्महत्या से हंगामा, प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ आढ़तियों का विरोध
जालौन: घर में सो रहे दंपति को सांप ने काटा, दोनों की मौत