गाजीपुर : बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, मुठभेड़ में दो गो-तस्करों को लगी गोली, गिरफ्तार

  • पुलिस टीम पर किये थे फायर
  • बिना नंबर की थी पिकअप
  • पिकअप पर ग्यारह गौ-वंश लदा था

बहरियाबाद, गाजीपुर बहरियाबाद और सादात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गये। दोनों के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से दो देसी तमंचा, दो खोखा तथा दो जिन्दा कारतूस के साथ बिना नंबर प्लेट की पिकअप पर लदे 11 गोवंश बरामद किया। घायल पशु तस्करों का सीएचसी पर प्राथमिक उपचार कराया गया। बहरियाबाद थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र पटेल पुलिस कर्मियों के साथ मिर्ज़ापुर में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान पखनपुरा की तरफ से बिना नंबर प्लेट की पिकअप नीले रंग के तिरपाल से ढका आ रही थी।। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक पिकअप की गति बढ़ाकर पुलिस फ़ोर्स के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करते प्यारेपुर चट्टी की तरफ भागने लगा। थानाध्यक्ष बहरियाबाद ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम और सादात थाना प्रभारी बागीश विक्रम सिंह देते हुए पीछा करने लगे।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सादात बागीश विक्रम सिंह टीम के साथ गौ-तस्करों को मिर्ज़ापुर-प्यारेपुर के रास्ते पर दोनों तरफ से घेराबंदी कर लिया । दोनों तरफ से घिरता देख पिकअप चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और पिकअप बिजली के पोल से टकरा गया। गिरफ्तार होने के भय से गो-तस्करों ने पिकअप की आड़ लेकर पुलिस टीम के ऊपर तमंचे से फायर करने लगे।

पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में फायर किया, जिससे दो गो- तस्करों के बाएं पैर में गोली लगी। जिससे दोनों घायल हो गये। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु पीएचसी मिर्ज़ापुर ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो अन्य बदमाश भोर में झाड़ी के सहारे फरार हो गये।

घायलों ने पूछताछ में अपना नाम नंदगंज थाना के पचरासी निवासी सोनू यादव तथा बहरियाबाद के लक्षिरामपुर निवासी सभाजीत यादव उर्फ़ शालू बताया। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे पूर्व में भी गो -तस्करी की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। दोनों तस्करों के ऊपर विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज है।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें