गाजीपुर : जिला अस्पताल में भर्ती बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार, पुलिस मुठभेड़ में हुआ था घायल, तीन पुलिस कर्मी निलंबित

गाजीपुर। जंगीपुर में पुलिस मुठभेड में घायल बदमाश मऊ के रानीपुर थाना के चैनपुर निवासी शिवम चौहान उर्फ परमहंस जिला मेडिकल कालेज अस्पताल में आर्थो सर्जिकल वार्ड बेड नं. 12 पर भर्ती था। 11 जुलाई की देर रात वह शौचालय के अंदर की खिड़की से फांदकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

बदमाश की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात कां. शिवगोविन्द ने तत्काल इसकी सूचना जंगीपुर थानाध्यक्ष को दिया। बदमाश के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश इधर उधर छापेमारी करने लगी। सीओ शेखर सेंगर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी।

इस मामले में शहर कोतवाली में फरार बदमाश शिवम चौहान उर्फ परमहंस पुत्र रवीन्द्र चौहान निवासी चैनपुर थाना रानीपुर मऊ, के साथ ही जंगीपुर थाने के का. प्रभुनन्दन पासवान ,का. शिवगोविन्द तथा का. सोनू सरोज के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने फररा बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कर्ई टीम गठित कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें