
- पुलिस टीम पर किया था फायर
- पुलिस ने अपने को बचाते हुए चलाई गोली
Sevrai Ghazipur : गहमर पुलिस और स्वाट टीम ने मगरखाई मोड पर मुठभेड में बाइक सवार गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस तथा दो खोखा बरामद किया है। स्वाट टीम प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा नवली के पास गश्त पर निकले थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप व एक बाइक सवार रजागंज की तरफ से गहमर रोड पर जाते दिखाई दिया। टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने स्वाट टीम पर तमंचे से फायर करते हुए बारा की तरफ भागने लगा। स्वाट टीम ने तत्काल इसकी सूचना गहमर पुलिस को दी।
गहमर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा और बारा चौकी प्रभारी उसे पकड़ने के लिए मगरखाई मोड पर घेराबंदी करने लगे। पुलिस को देखते ही बाइक सवार गौ- तस्कर पुलिस पर फायर करने लगा। पुलिस ने अपने को बचाते हुए फायरिंग किया। गोली उसके दाहिने पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया । उसे सीएचसी भदौरा भेजा गया।
पिकअप अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा |पुलिस के पूछताछ में उसने अपना नाम नंदगंज के सहेड़ी गांव निवासी पीर मोहम्मद उर्फ डेंजर बताया।पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया गौ-तस्कर पर दो मुकदमें दर्ज है। पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है।