
Zamania, Ghazipur : कोतवाली के बड़ेसर दैत्रावीर मंदिर के पास गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर होने जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में युवक के पिता ने कोतवाली में ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ तहरीर दिया है। जानकारी के अनुसार बुद्धिपुर कोट निवासी अब्दुल राजिक अंसारी का पुत्र नौशाद अंसारी (24) गुरुवार की रात बाइक से स्टेशन बाजार से घर आ रहा था।
इसी बीच एनएच 24 पर दैत्रावीर मंदिर से कुछ दूरी पर सीमेंट लदा ट्रैक्टर जा रहा था। चालक ने सड़क पर अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे पीछे से आ रहा बाइक सवार नौशाद ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर गंभीर रुप से घायल हो गया। यह देख ट्रैक्टर चालक भाग निकला। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। परिजन भी वहां पहुंच गये।राहगीरों की मदद से उसे पीएचसी पहुँचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक दिलदारनगर में कास्मेटिक की दुकान चलाता था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। नौशाद की सड़क दुर्घटना में असामयिक मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर ट्रैक्टर मालिक दीपक कुमार व अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की लताश की जा रही है।










