
करंडा, गाजीपुर। थाना के ब्राम्हणपुरा गांव में दस अक्टूबर को समाजसेवी अमितेश मिश्रा पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों ने दौडाकर एक बदमाश को दबोच लिया।
अमितेश मिश्रा रोज की भांति आज भी अपनी दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में अपने पट्टीदार के दरवाजे पर बैठकर चाय पी रहे थे।
इसी बीच बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। दो बदमाश हमलावर बाइक से कूदकर अमितेश मिश्रा पर गोली चलाने लगे। अमितेश मिश्रा भी अपने को बचाते हुए फायर कर दिये। जिससे हमलावर असहज होकर भागने लगे। अमितेश मिश्रा और उनके साथ बैठे लोगों ने बाइक सवार हमलावर को असलहे के साथ दौडाकर धर दबोचा।
घटना से गुस्साए ग्रामीण धरना पर बैठ गये।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस पकडे़ गये हमलावर से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े : लेक्चर मत दीजिए… बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में भावी CJI के सामने ही भड़क गए EC, जानिए क्या हुई बात!