Ghazipur : बोलेरों की टक्कर से आटो पलटा, 6 घायल

Revatipur, Ghazipur : नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के ढढनी नगसर मार्ग पर अंवती मोड के समीप गुरूवार को तेज रफ्तार बोलेरों ने सवारियों से भरी आटों में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे आटो पलट गया। आटो पर सवार चालक सहित छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए रेवतीपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। गहमर थाना के सेवराई गांव की कुछ महिलाएं सोनहरियां गांव स्थित ब्रह्म बाबा धाम से दर्शन पूजन कर घर आटो से लौट रहे थे।इसी दौरान नगसर की ओर से सामने से एक तेज रफ्तार बेलोरो ने दर्शनार्थियों से भरे आटो में जोरदार टक्कर मार दिया।

टक्कर इतनी तेज थी कि आटो दूर तक घिसटता हुआ पलट गया। दुर्घटना के बाद आटो में सवार यात्री चिल्लाने लगे। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने आटो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद ग्रामाणों ने बोलेरों का पीछा किया लेकिन चालक फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से रेवतीपुर सीएचसी ले गई।जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायलों की हालात देख दुर्गा देवी और शांति देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

शेष घायलों को चिकित्सकीय इलाज के बाद छोड़ दिया गया।घायलों में सेवराई ककी दुर्गा देवी, ओंमजी 6,काजल 15,आंचल 13 चालक वीरेन्द्र 55 एवं शांति देवी निवासी गजरही शामिल है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि हादसे में घायल सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है,बताया कि फरार बेलोरो की तलाश की जा रही है, जल्द ही दबोच लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें