
- अवर अभियंता सुरेश कुमार ने चार नामजद सहित 40 के खिलाफ दी तहरीर
- हमले में अधिकारी सहित चार कर्मचारी घायल
- घटना को लेकर कर्मचारियों में रोष
- घटना की सूचना पाकर अधिशासी अभियंता गोपी चंद्र भास्कर पहुंचे थाने
दिलदारनगर, गाजीपुर । थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में बुधवार की सुबह कुछ मनबढ युवकों ने चेकिंग करने पहुंची विद्युत टीम पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें एसडीओं लोकेश कुमार लोक,कंप्यूटर ऑपरेटर रितेश कुमार व नोडल अधिकारी धनंजय बिंद घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही सभी कर्मचारी थाने पहुंचकर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस मामले में अवर अभियंता सुरेश कुमार ने चार नामजद शाजीद खान, शाहीद खान, खुर्शीद खान व तनु खां सहित 40 अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। इस घटना से विद्युत कर्मियों में आक्रोश है।
पुलिस ने सभी घायल कर्मचारियों को उपचार लिए सीएचसी भदौरा भेजा। घटना की सूचना पाकर अधिशासी अभियंता गोपी चंद्र भास्कर थाना पहुंचे। अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने व राजस्व वसूली के लिए बिजली विभाग की टीम बहुआरा गांव में सुबह 8 बजे चेकिंग अभियान चलाया । विद्युत चेकिंग टीम में प्रभारी उपखंड अधिकारी लोकेश कुमार लोक,धनंजय बिंद टीजी टू, रितेश कुमार सिंह व धनंजय कम्प्यूटर ऑपरेटर, लाइन मैन जितेंद कुमार, अनूप सिंह, राजकिशोर रामनरायन उपस्थित थे।
गांव के पश्चिम मुहल्ला मस्जिद के पास जब चेकिंग टीम विद्युत कनेक्शन चेकिंग का कार्य शुरू किया। उसी दौरान गाँव के कुछ अराजक तत्व वहां पहुंचे और चेकिंग टीम को रोक दिया। उन्हे गाली गलौज देने के साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए विद्युत टीम पर हमला बोल दिया। कर्मचारियों के हाथ से सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया । मनबढो ने उपखंड अधिकारी लोकेश कुमार लोक को गाली गलौज देते हुए हाथापाई करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे।
उसी समय बीच-बचाव करने आये रितेश व धनन्जय कुमार बिंद को मारे पीटे। मारपीट में रितेश कुमार सिंह तथा धनन्जय बिंद के चेहरे पर भी गंभीर चोट आयी। किसी तरह से पूरी टीम जान बचाते हुए गाँव से बाहर निकले। इस संबंध में थाना निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि अवर अभियंता की ओर से घटना को लेकर चार नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली है।घायलों को मेडिकल के लिए भदौरा भेजा गया है।मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।